हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कीड़ों से निजात दिलाने के लिए पिलाई कृमि मुक्ति दवा, पेट के कीड़े मारने में होगी असरदार - worm medicines

ग्रामीण इलाके के प्रत्येक सरकारी व निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाने की व्यवस्था की गई. यदि आज किसी कारण से कोई बच्चा छूट जाता है तो उन बच्चों को बाद में यह दवा खिलाई जाएगी. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है.

बच्चों को पिलाई गई कृर्मि मुक्ति दवा.

By

Published : Feb 14, 2019, 8:07 PM IST

महेंद्रगढ़: स्वास्थ्य विभाग प्रदेश को कृमि मुक्ति बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जिसके लिए नारनौल में 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी गई. ये दवा कीड़े मारने में बेहद असरदार है.

इस दवा को ग्रामीण इलाके के प्रत्येक सरकारी व निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाने की व्यवस्था की गई. यदि आज किसी कारण से कोई बच्चा छूट जाता है, तो उन बच्चों को बाद में यह दवा खिलाई जाएगी. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है. साथ ही उसी दिन शहरी क्षेत्र में भी बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी.

बच्चों को पिलाई गई कृर्मि मुक्ति दवा.

बता दें कि आमतौर पर मिट्टी के संपर्क में रहने से बच्चे इस बीमारी के शिकार हो जाते हैं. जैसे पेट दर्द, दस्त, कमजोरी, भूख की कमी होना पेट में कीड़े होना इसके मुख्य लक्षण है. कृमि संक्रमण के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास को बाधित करता है. बच्चा पढ़ाई, खेलकूद व सामाजिक जीवन में पिछड़ जाता है. इस एल्बेंडाजोल टेबलेट से पेट के कीड़े मरने के साथ-साथ खून की कमी भी दूर होती है.

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विकास यादव ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई. आज ही के दिन ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में एएनएम, प्राइवेट स्कूलों में आरबीएसके टीम और आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर द्वारा यह दवा खिलाई गई. इसके अलावा जो बच्चे इस दवा का सेवन नहीं कर पाए, उन्हें कुछ दिनों बाद यह दवा खिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details