हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल: ननिहाल की वो गलियां, जहां बीता सुषमा स्वराज का बचपन - सुषमा स्वाराज ननिहाल

सुषमा स्वराज के निधन के बाद से उनकी ननिहाल के लोग भी बहुत दुखी हैं. लोगों ने सुषमा स्वराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. यहीं पर सुषमा स्वराज का बचपन बीता था.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते ननिहाली जन

By

Published : Aug 7, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 5:37 PM IST

महेंद्रगढ़: सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश में दुख का माहौल है, वहीं सुषमा स्वराज के निधन पर उनकी ननिहाल में भी मातम पसरा हुआ है. लोगों ने सुषमा स्वराज की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. गांव के लोग सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं.

सुषमा स्वराज की ननिहाल

गांव के लोग बताते हैं कि देश के विभाजन के समय सुषमा स्वराज के नाना पाकिस्तान के लाहौर में रहते थे. बाद में गांव मांदी में आ गए थे. नाना के कोई अन्य संतान नहीं थी. नाना ने ही सुषमा स्वराज को गोद ले लिए था. सुषमा स्वराज की शिक्षा नारनौल कॉलेज में पूरी हुई और बाद में एलएलबी के बाद राजनीति में कदम रखा.

ये भी पढ़ें:-BJP मुख्यालय लाया गया सुषमा का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़े कार्यकर्ता

गांव में बना ठाकुर जी महाराज का मंदिर, पीने के पानी का जलाशय सब सुषमा स्वराज की ही जायदाद है. जो सुषमा स्वराज नें गांव की भलाई के लिए दे रखी है. जिले का दूसरा सीनियर सेकेंड्री स्कूल का उद्धाटन सुषमा स्वराज ने शिक्षा मंत्री रहते किया था.

Last Updated : Aug 7, 2019, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details