हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने सभी योजनाएं की ऑनलाइन, ग्रामीणों को नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर - Political news

सुशासन दिवस से सभी सरकारी योजनाएं व सेवाएं ऑनलाइन कर दी है. ग्रामीण अब अंत्योदय सरल केंद्रों पर जाकर इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आमजन को सरकार की नीतियों की जानकारी देने व नीतियों को व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है.

सरकारी योजनाओं और सेवाओं का किया शुभारंभ

By

Published : Feb 27, 2019, 8:53 PM IST

महेंद्रगढ़: राज्य सरकार ने 25 दिसंबर को सुशासन दिवस से सभी सरकारी योजनाएं व सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं. ग्रामीण अब अंत्योदय सरल केंद्रों पर जाकर इन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. इन केंद्रों के शुरू होने के बाद से आम जन को राहत मिलने वाली है, क्योंकि अब ग्रामीणों को कार्यलय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आमजन को सरकार की नीतियों की जानकारी देने व नीतियों को व्यवहारिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है.उन्होंने महिलाओं से विशेष कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे ले जाने की अपील की. उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ बैठकर डॉटर ऑफ महेंद्रगढ़ डाक्यूमेंटरी भी देखी. इस फिल्म में जिले की उन बेटियों को दिखाया गया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता हासिल की.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन ने कहा कि पुलिस व आमजन में विश्वास जरूरी है. नियम व कानून व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके से बनाए रखने में आमजन का सहयोग अनिवार्य है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. साथ ही डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने 30 समस्याएं रखी, जिनके समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मार्क किया. वहीं जिला परिषद से सीइओ महावीर प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण इस कार्यक्रम में मिली जानकारियों का फायदा उठाएं. प्राचार्य नागेंद्र सिंह व अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता सरोज यादव ने जिला प्रशासन का स्वागत किया.

वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया. गांव के सरपंच जगत सिंह ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया. विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details