महेंद्रगढ़: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने सूबे में सात दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है. इसके बाद भी दुकानदार नियमों का ताक पर रखकर दुकान खोल रहे हैं. इन दुकानों में बाहर से तो ताले लगे थे, लेकिन अंदर काम चल रहा था.
शहर की मार्केट में जब पुलिस की टीम लॉकडाउन का जायजा ले रही ती तब उन्होंने दुकानों के बाहर दो-तीन लोगों को खड़े देखकर उनसे पूछताछ की. पुलिस को उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला और युवक पुलिस को गुमराह करते रहे.
लॉकडाउन में दुकानदारों ने निकाला जुगाड़, देखें वीडियो इस पर खाकी ने कुछ सख्ती दिखाई तो फटाफट युवकों ने बताया कि वो दुकान का ताला लगाकर बाहर खड़े हैं और दुकान के अंदर ग्राहक सामान खरीद रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने दुकान के ताले खुलवाए और अंदर जाकर देखा तो दुकानदार आधा-अधूरा मास्क लगाकर सामान को बेचने में लगा था.
इस पूरी कार्रवाई की अधिकारियों ने लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग की. ये देखकर दुकानदार के हाथ-पैर फूल गए और उसने आनन-फानन में दुकान की लाइट ऑफ कर दी. हालांकि खाकी की सख्ती से लाइट चालू हुई और दुकानदार हाथ जोडक़र सामने खड़ा हो गया. इसी प्रकार की एक अन्य कार्रवाई दूसरी दुकान पर भी हुई. वहां पर भी दुकान के अंदर ग्राहक बैठकर सामान खरीद रहे थे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कानून को ताक पर रखकर शराब खरीदने वाले इन हरियाणा पुलिस के जवानों के तेवर तो देखिए
पुलिस ने ग्राहकों को बाहर निकाला और दुकानदार को बाहर लगाकर ताला लगाया. पुलिस ने दोनों दुकानदारों का चालान किया. इस कार्रवाई के दौरान दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों को पुलिस ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी. घर में शादी थी इसलिए परिवार के साथ वो खरीदारी करने आ गए. एक अन्य दुकानदार ने कहा कि दुकान में काम था, इसलिए दुकान खोली.