हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 26 हजार 983 सैनिक पहली बार डालेंगे ऑनलाइन बैलेट पेपर से वोट - evoter

इस बार लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर के लिए ऑनलाइन वोट की सुविधा की गई है. इस बार जिला महेंद्रगढ़ के 26 हजार 983 सैनिक इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफेरेबल पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से अपना मतदान डाल पाएंगे. इनमें सबसे अधिक महेंद्रगढ़ में 4404 और सबसे कम लोहारू हलका में 1660 सैनिक हैं.

फाइल फोटो

By

Published : May 7, 2019, 3:31 PM IST

Updated : May 7, 2019, 5:36 PM IST

महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनाव-2019 में बार्डर या देश के किसी भी हिस्से में ड्यूटी दे रहे सैनिकों के पास ऑन लाइन बैलेट पेपर पहुंचेंगे. पहली बार ऐसी व्यवस्था की गई है. इसे इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफेरेबल पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) का नाम दिया गया है. हालांकि इससे पहले पोस्टल बैलेट पेपर डाक द्वारा भेजे जाते थे.

अब तक इनके लिए मतपत्र छापकर लिफाफे भेजे जाते थे. मतदाता इन पर मुहर लगाकर वापस भेजे देते थे. निर्वाचन कार्यालय में इसकी अलग से गिनती होती थी. पहले से भेजे जाने या खो जाने के कारण मतपत्र की गोपनीयता भंग होने की आशंका रहती थी. इस चुनाव में ईटीपीबीएस के जरिए वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

निर्वाचन कार्यालय जिले के सभी सर्विस मतदाताओं के नाम ऑनलाइन सिस्टम में दर्ज किए जा चुके हैं. एक तरह से सर्विस मतदाताओं की इलेक्ट्रानिक मतदाता सूची तैयार की गई है. इन सभी मतदाताओं को एक यूनिक आईडी और क्यूआर कोड दिया जाएगा ताकि ऑनलाइन सिस्टम से कोई और मतपत्र को डाउनलोड न कर सके. मतदाताओं को अलग से एक छोटा लिफाफा, एक बड़ा लिफाफा, घोषणा पत्र, अनुदेश का लिफाफा भेजा जाएगा. इस अनुदेश में मतदाता को यह भी बताया जाएगा कि वोट कैसे डालेंगे.

यू डालेंगे डिजिटल वोट

इलेक्टोरल पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट अपलोड करके रिटनिंग अधिकारी के पास ऑनलाइन भेजेंगे. जहां से ये बैलेट पेपर यूनिट के रिकार्ड आफिसर के पास जाएंगे. सिस्टम में सर्विस मतदाता अपनी वोटर यूनिक आईडी डालकर ओटीपी से क्यूआर कोड जेनरेट करेंगे. इसके बाद ऑनलाइन बैलेट पेपर को डाउनलोड पर प्रिंट निकालेंगे.

आपको बताते चले कि बैलेट पेपर 27 अप्रैल से आज तक ही डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड कर निकाले गए बैलेट पेपर पर मतदाता जिस प्रत्याशी को वोट देना चाहते है, उस पर मार्क करके छोटे लिफाका में डालेंगे और सील करेंगे. छोटे लिफाफा को बड़े लिफाफे में रखा जाएगा. उन्हें घोषणा पत्र भरना होगा. इसके बाद विभागीय अफसर से पत्र पर हस्ताक्षर कराएंगे और इसे डाक से निर्वाचन कार्यालय भेज देंगे.

स्पीड पोस्ट का खर्च भी निर्वाचन कार्यालय देगा. इस बार इन फार्मो पर क्यूआर कोड भी लगाया गया है ताकि वोट की गोपनीयता भंग ना हो. मतगणना की तिथि 23 मई को सुबह 7 बजकर 59 मिनट तक जो भी मतपत्र प्राप्त होंगे, उनकी गिनती की जाएगी.

जिला में विधानसभा वाइज सेना के जवान

सेना श्रेणी अटेली महेंद्रगढ़ नारनौल नांगल चौधरी
बीएसएफ 477 458 273 346
आईएआरईसी 17 22 09 11
आसाम राइफल 77 88 69 70
सीआईएसएफ 128 97 68 96
सीआरपीएफ 667 496 408 533
आईए 03 06 01 02
इंडियन एयरफोर्स 195 226 126 111
इंडियन कोस्ट गार्ड 34 2713 12 17
आईटीबीपी 403 426 317 457
एमईए 04 00 02 01
नेवी 41 54 19 16
एसएसबी 127 250 130 140
इंडियन आर्मी 1811 2251 595 1054
कुल 3984 4404 2028 2854


भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की नौ विधानसभा वाइज सेना के जवान

विधानसभा पुरुष महिला कुल
लोहारू 1603 57 1660
बाढ़डा 3906 116 4022
दादरी 3895 121 4016
भिवानी 1871 79 1950
तोशाम 1990 75 2065
अटेली 3862 122 3984
महेंद्रगढ़ 4272 132 4404
नारनौल 1957 71 2028
नांगल चौधरी 2788 66 2854
कुल 26144 839 26983
Last Updated : May 7, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details