महेंद्रगढ़: आज से दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास शरू कर दी गई( Schools Open In Mahendragarh) है. हालांकि स्कूल में सिर्फ उन्हीं बच्चों को आने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली होगी. इसके साथ ही बच्चों को कोविड रूल का भी पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन केस बढ़ने के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि सरकार की ओर से दसवीं, ग्यारवीं और बाहरवीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
प्रदेश में कई जगह ऐसी हैं जहां सही से नेटवर्क की दिक्कत है. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा मार्च में बच्चों की परीक्षाएं भी शरू होने वाली हैं. इसलिए रेगुलर पढ़ाई बहुत अहम है. परिक्षाओं को देखते हुए स्कूलों को एक बार फिर से खोलने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके मद्देनजर 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें-आज से हरियाणा में खुले 10वीं से 12वीं के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
राज्य में स्कूल खुलते ही हमारी टीम महेन्द्रगढ़ जिले के नारनौल में स्थित निजी स्कूल में पहुंची. यहां पहुंचते ही देखा गया कि स्कूल प्रशासन की ओर से कोविड के नियमो का पालन करवाया जा रहा (corona guideline for schools in haryana) था. सभी बच्चे मास्क में दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ख्याल स्कूल में रखा जा रहा था. स्कूल आने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को देखने के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी.
1-9वीं तक की क्लास पर फैसला नहीं
हालांकि प्रदेश में पहली से नौवीं क्लास के स्कूल खोलने को लेकर फिलहाल किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है. हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के मुताबिक स्कूल खोलने पर सोच-विचार जारी है.