नारनौल: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार (nda vice presidential candidate jagdeep dhankhar) बनाया है. जिससे उनकी सुसराल में खुशी का माहौल है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का सतनाली गांव जगदीप धनखड़ का ससुराल है. राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव निवासी जगदीप धनखड़ का विवाह स्व. चौधरी होशियार सिंह और भगवती देवी की इकलौती पुत्री डॉक्टर सुदेश धनखड़ के साथ 1 फरवरी 1979 को महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली गांव में हुआ था.
चौधरी होशियार सिंह का परिवार हरियाणा गठन से पहले 1960 में राजस्थान के बुहाना तहसील के गांव झारोडा से लगभग 5 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले की सतनाली तहसील (satnali village mahendragarh) में आकर रहने लगा था. चौधरी होशियार सिंह का निधन 2007 में हुआ. जबकी उनकी पत्नी भगवती देवी का निधन 2016 में हुआ. चौधरी होशियार सिंह की चार संतानों में 3 बेटे व एक बेटी हैं. उनका बड़ा बेटा महिपाल सिंह सतनाली में रहता है तथा एसबीआई बैंक से सेवानिवृत्त हो चुका है, उनका दूसरा बेटा सुशील बलवदा सुप्रीम कोर्ट में सीनियर अधिवक्ता है.