हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये हैं हरियाणा के संतलाल जो सर्दी में सोते हैं बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए 5 रजाई - संतलाल गर्मी रजाई सोना

संतलाल एक ऐसा अजूबा है कि उसे सर्दी के मौसम में तो गर्मी लगती है और गर्मी के मौसम में सर्दी. इन पर विदेशों से भी डॉक्टर्स की टीम शोध करने आ चुकी है.

mahendragarh santlal sleep snow winter
संतलाल जो सर्दी में सोते है बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए रजाई

By

Published : Jan 27, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 4:04 PM IST

महेंद्रगढ़: वैसे तो पूरी दुनिया में सात अजूबे हैं लेकिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव डरौली अहीर में एक शख्स को देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कहीं ये आठवा अजूबा तो नहीं.

सर्दी में बर्फ पर लेटते हैं और गर्मी में रजाई ओढ़ते हैं

जहां सर्दी के मौसम में पूरी दुनिया अपने आपको गर्म रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करती है तो वहीं ये व्यक्ति भयंकर ठंड में भी बर्फ की सिल्ली पर जा लेटता है. और अगर भीषण गर्मी का मौसम हो तो ये शख्स पांच-पांच रजाई ओढ़कर चैन की नींद सोता है. इन महाशय का नाम संत लाल है जिन्हें मौसम विभाग के नाम से भी जाना जाता है.

ये हैं हरियाणा के संतलाल जो सर्दी में सोते हैं बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए 5 रजाई

'संतलाल को कोई बीमारी नहीं'

60 वर्षीय संतलाल का दावा है कि उन्हें ना तो कोई बीमारी है और ना ही आज तक उन्हें कोई तकलीफ हुई. शोधकर्ता भी उनके सामने फेल हो चुके हैं. उनकी इस खूबी के लिए जिला प्रशासन से लेकर फिल्मी कलाकार तक उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःलाडवा का पवित्र मंजी साहिब गुरुद्वारा: यहां मौजूद चारपाई जिस पर श्री गुरु तेग बहादुर ने किया था आराम

पूरे परिवार में सिर्फ संतलाल ही ऐसे हैं

संतलाल की पत्नी बताती हैं कि जब से उनकी शादी हुई तब से वो ये सब देखती आ रही हैं. संतलाल के पूरे परिवार में बाकी सब लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं बस संतलाल सर्दी के मौसम में गर्मी और गर्मी के मौसम में सर्दी या फिर ये कहें कि मौसम के विपरीत चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउठ गया महाभारत के इस रहस्य से पर्दा! जानें आखिर क्यों ईश्वर ने युद्ध के लिए चुना कुरुक्षेत्र की धरा

विदेशों से भी डॉक्टर्स की टीम कर चुकी है संतलाल पर शोध

संतलाल बताते हैं कि दुनिया के कई देशों से डॉक्टर्स की टीम ने भी आकर उनकी जांच की लेकिन उनमें कोई भी कमी नहीं पाई गई. उन्होंने बताया कि वो बर्फ पर सबसे ज्यादा लेटने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:गेहूं की भूरा रतुआ बीमारी का इलाज करेगा LR-80 जीन, 20 साल की मेहनत के बाद कृषि वैज्ञानिकों को मिली सफलता

गांव वाले मौसम विभाग कहते हैं

संतलाल को उनके गांव वाले मौसम विभाग कहते हैं. गांव की ही एक वृद्ध महिला मूर्ति देवी बताती हैं कि हम पहले से ही देख रहे हैं कि ये जाड़े में नंगे रहते हैं और बर्फ पर लेट जाते हैं, और जब गर्मी आती है तो रजाई ओढ़कर सोते हैं.

क्या कहते हैं डॉक्टर ?

अटेली अस्पताल के एसएमओ डॉ. आदित्य कहते हैं कि कई बार नर्व में कोई प्रॉब्लम होती है जो डिटेक्ट भी नहीं होती है. लेकिन इससे उनके स्वास्थ्य पर अच्छा असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि थर्मोरेगुलेशन की प्रक्रिया से हमारे शरीर में टेंपरेचर रेगुलेट होता है. जब हाइपोथेलेमस या स्पाइनल कोर में कोई डैमेज हो जाता है तो उसकी वजह से हमें टेंपरेचर महसूस नहीं होता. बाकी हम जांच के बाद ही ज्यादा बता सकते हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details