महेंद्रगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. देश में कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. वहीं इसी बीच ऑक्सीजन और कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं टैंकरों को जगह-जगह रोकने और जब्त करने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कहीं ऑक्सीजन टैंकर को रोकने की तो कहीं टैंकर जब्त करने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इससे जहां अधिकारी परेशान हैं वहीं प्रशासन के लिए भी ये किसी सिरदर्द से कम नहीं है.
ताजा अफवाह शनिवार दोपहर रेवाड़ी जिले के कसोला थाने में एक ऑक्सीजन से भरे टैंकर को खड़ा कर उसे जब्त करने की फैलाई गई. ईटीवी भारत ने अपना दायित्व निभाते हुए सबसे पहले कसोला थाना इंचार्ज नरेंद्र सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि बावल एसडीएम के निर्देश पर खाली टैंकर मंगाया गया था ताकि उसमें ऑक्सीजन भरने के लिए उसे पानीपत भेजा जा सके. किसी ने जब्त करने की अफवाह फैला दी.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन को लेकर CM ने दिए ये नए आदेश