हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अफवाहों से बचेंः गुरुग्राम में नहीं रोका गया था ऑक्सीजन टैंकर, पुलिस दे रही थी सुरक्षा - महेंद्रगढ़ ऑक्सीजन टैंकर अफवाह

सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं टैंकरों को जगह-जगह रोकने और जब्त करने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत ये है कि ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को कहीं नहीं रोका जा रहा. पुलिस जल्द से जल्द ऑक्सीजन को अस्पतालों में पहुंचाने के लिए मदद कर रही है.

mahendragarh oxygen tanker rumours
mahendragarh oxygen tanker rumours

By

Published : Apr 24, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:28 PM IST

महेंद्रगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ गई है. देश में कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. वहीं इसी बीच ऑक्सीजन और कोरोना को लेकर अफवाहों का बाजार भी गर्म है. ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं टैंकरों को जगह-जगह रोकने और जब्त करने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कहीं ऑक्सीजन टैंकर को रोकने की तो कहीं टैंकर जब्त करने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इससे जहां अधिकारी परेशान हैं वहीं प्रशासन के लिए भी ये किसी सिरदर्द से कम नहीं है.

ताजा अफवाह शनिवार दोपहर रेवाड़ी जिले के कसोला थाने में एक ऑक्सीजन से भरे टैंकर को खड़ा कर उसे जब्त करने की फैलाई गई. ईटीवी भारत ने अपना दायित्व निभाते हुए सबसे पहले कसोला थाना इंचार्ज नरेंद्र सिंह से बात की. उन्होंने बताया कि बावल एसडीएम के निर्देश पर खाली टैंकर मंगाया गया था ताकि उसमें ऑक्सीजन भरने के लिए उसे पानीपत भेजा जा सके. किसी ने जब्त करने की अफवाह फैला दी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन को लेकर CM ने दिए ये नए आदेश

इसी प्रकार गुरुग्राम में राजीव चौक के आगे एक टैंकर के हाइवे पर खड़े होने एवं पुलिस की मौजूदगी की तस्वीरें वायरल हो गई. अफवाह फैलाई गई कि पुलिस ने टैंकर बेवजह रोक रखा है. जब ईटीवी भारत ने हकीकत जानने का प्रयास किया तो पता चला कि टैंकर में सात हजार लीटर ऑक्सीजन थी और उसे गुरुग्राम के सात हॉस्पिटल में इसकी सप्लाई करनी थी.

टैंकर चालक इन हॉस्पिटल को लेकर अंजान था और इसी के चलते राजीव चौक के पास पुलिस व टैंकर चालक आपस में चर्चा कर रहे थे. हालांकि बाद में पुलिस सुरक्षा में टैंकर को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया.

हम जनहित में लोगों से अपील करते हैं कि वह इस प्रकार की अफवाहों को लेकर सतर्क रहें और ना खुद परेशान हों ना ही इन अफवाहों को आगे फैलाएं. जागरूक लोगों को इस प्रकार की खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. वहीं इसे बिना परखे आगे फारवर्ड करने से भी बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:बड़ा फैसला: हरियाणा में प्राइवेट अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details