महेंद्रगढ़: नौकरी ढूंढने वाले हजारों उम्मीदवारों ने शुक्रवार शहर में महेंद्रगढ़ रोड स्थित आईटीआई में आयोजित कौशल भारत रोजगार मेला में हिस्सा लिया. बता दें कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में युवाओं को भावी नियोक्ताओं से मिलने और सीधे बातचीत करने का अवसर मिला. शहर के सबसे बड़े नौकरी मेलों में से एक इस रोजगार मेले को अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 41 कोरपोरेट्स और 3000 से अधिक कुशल उम्मीदवारों ने मेले में हिस्सा लिया. रोजगार मेले में 1490 से अधिक उम्मीदवारों को नौकरी दी गई. वहीं इस रोजगार मेला का उद्घाटन भाजपा की राष्ट्रीय सचिव सुधा यादव ने किया.
जानकारी के मुताबिक, मेले में उम्मीदवारों को रोजगार के साथ उद्यमिता एवं एप्रेन्टिसशिप के अवसर भी प्रदान किए. मेले में हिस्सा लेने वाले अग्रणी सगठनों में हैवल्स, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, टाटा मोटर्स और नव भारत शामिल थे. चुने गए उम्मीदवारों को सेल्स एकजीक्टिव, वेयरहाउस एक्जक्टिव, रिटेल ट्रेनी एसोसिएट, कस्टमर सर्विस और सेल्स ऑफिसर के जॉब रोल्स के लिए चुना गया. रोजगार मेले में कुशल उम्मीदवारों को नियोक्ताओं, एचआर प्रबंधकों, भर्ती अधिकारियों, प्रशिक्षण प्रदाताओं से मिलने का अवसर मिला.
सुधा यादव, भाजपा, राष्ट्रीय सचिव इस अवसर पर सुधा यादव ने कहा कि हम हरियाणा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. विभिन्न शहरों में एनएसडीसी द्वारा आयोजित रोजगार मेलों ने हजारों युवाओं को नियोक्ताओं के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.