हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: जेजेपी प्रत्याशी राव रमेश पालडी ने नामांकन दाखिल किया - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

जेजेपी उम्मीदवार राव रमेश पालडी ने अपना नामांकन चुनाव निर्वाचन कार्यालय में जमा किया. उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे. लेकिन 2 मिनट लेट होने के कारण चुनाव अधिकारी कार्यालय में उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया.

राव रमेश पालडी

By

Published : Oct 1, 2019, 9:23 AM IST

महेंद्रगढ़: जिले में जेजेपी उम्मीदवार राव रमेश पालडी ने अपना नामांकन स्थानीय लघु सचिवालय में स्थित चुनाव निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा किया. इससे पहले उन्होंने अपने फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

वहीं शहर में काफिले के साथ होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए पार्टी सुप्रीमो और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पहुंचे थे. लेकिन 2 मिनट लेट होने के कारण चुनाव अधिकारी कार्यालय में उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया. उन्होंने कई बार दरवाजा भी खटखटाया लेकिन उन्हें अंदर जाने की परमिशन नहीं मिल पाई.

राव रमेश पालडी ने जमा किया नामांकन, देखें वीडियो

रमेश पालड़ी ने इस मौके पर कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से यहां से उम्मीदवार बनाया है. साथ ही उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग भाजपा और कांग्रेस से दुखी और परेशान हैं. उन्हें उम्मीद है कि लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिलेगा.

मीडिया से बातचीत में पार्टी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने लिस्ट जारी करके 22 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है और जल्दी ही तीसरी लिस्ट भी जारी कर देंगे. वहीं उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि 75 पार का नारा देने वाले एक भी कैंडिडेट को चुनाव मैदान में नहीं उतर पाए हैं. भाजपा मैदान में उतरने से डरी हुई है.

'राव इंद्रजीत से नही हुई कोई मुलाकात'

राव इंद्रजीत सिंह से दुष्यंत चौटाला की मुलाकात की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि उनकी फिलहाल कोई मुलाकात राव इंद्रजीत सिंह के साथ नहीं हुई है. यदि कोई मुलाकात होगी तो वो जरूर बताएंगे. उनके राव इंद्रजीत से पारिवारिक संबंध है, अगर उनके घर में कोई कार्यक्रम होगा तो वो उसमें जरूर जाएंगे. वहीं उन्होंने राव इंद्रजीत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अहीरवाल में अनेकों काम हुए हैं और उन्होंने अहीरवाल क्षेत्र की लड़ाई को बखूबी लड़ा है.

ये भी पढे़- बीजेपी ने काटा मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर का टिकट, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव समेत इन 6 विधायकों का भी पत्ता साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details