हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हमारी सरकार में तेल के दाम बढ़ते थे तो ये अर्धनग्न प्रदर्शन करते थे और अब चुप हैं: कांग्रेस विधायक - rao dan singh news

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. राव दान सिंह ने कहा कि कांगेस के दौरान जब रेट बढ़ते थे, तब भाजपाई अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब सरकार कीमतों की जिम्मेदारी लेने को भी तैयार नहीं है.

rao dan singh
rao dan singh

By

Published : Feb 21, 2021, 7:43 PM IST

महेंद्रगढ़:वार्ड नंबर-1 में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने नारियल फोड़कर दो सड़कों के निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर राव दान सिंह ने कहा कि आने वाले समय में शहर की सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. वहीं उन्होंने सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें सहकारिता मंत्री ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-सीकर में 23 फरवरी को राकेश टिकैत की किसान महापंचायत, जोरों पर तैयारियां

राव दान सिंह ने कहा कि इससे सिद्ध होता है कि सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है. कांग्रेस राज में पेट्रोल-डीजल की मामूली कीमतें बढ़ने पर भाजपाई अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन अब पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये पार हो गई और सरकार इसकी जिम्मेदारी लेने को भी तैयार नहीं है.

ये भी पढे़ं-गुमशुदा किसानों की जानकारी ना होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताई चिंता

148-बी नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर विधायक राव दान सिंह ने कहा कि विधानसभा में आवाज को उठाया था. उस समय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस सड़क मार्ग को फोरलेन किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वहीं उन्होंने कहा की नारनौल-महेंद्रगढ़ को अलग-अलग जिला बनाने की मांग को भी वो विधानसभा सत्र में उठाएंगे.

ये भी पढ़ें-सुनहेड़ा बॉर्डर पर एक बार फिर किसान महापंचायत का होगा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details