महेंद्रगढ़:राजनीति में किस पार्टी का नेता कब पलटी मार दे, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी कड़ी में इनेलो को बड़ा झटका देते हुए अहीरवाल के बड़े नेता राव बहादुर सिंह ने इनेलो को पल्ला छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में राव बहादुर सिंह पार्टी में शामिल हुए.
कांग्रेस में शामिल हुए राव बहादुर सिंह, कहा- पार्टी नीतियों से हुआ प्रभावित - इनेलो को लगा बड़ा झटका
अहीरवाल के बड़े नेता राव बहादुर सिंह ने इनेलो छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में राव बहादुर सिंह पार्टी में शामिल हुए.
![कांग्रेस में शामिल हुए राव बहादुर सिंह, कहा- पार्टी नीतियों से हुआ प्रभावित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3067998-thumbnail-3x2-m.jpg)
कांग्रेस में शामिल हुए राव बहादुर सिंह
'कांग्रेस की नीतियों से हुआ प्रभावित'
इस दौरान राव बहादुर सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को रोहतक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नामांकन के पर वो अपने 5000 समर्थकों के साथ मौजूद रहेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सर्वांगीण विकास की नीति पर चलती है और उन्हीं नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
राव बहादुर सिंह का राजनीतिक सफर
- राव बहादुर सिंह साल 2009 में नांगल चौधरी विधानसभा से 32,984 वोट हासिल कर विधायक बने थे
- साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी भी रहे
- इस चुनाव में उन्हें 2,75,168 वोट मिले और वो दूसरे नम्बर पर रहे