महेंद्रगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जनता ने किसे चुना है, ये 24 अक्टूबर को ईवीएम खुलने के बाद साफ हो पाएगा. वहीं चुनाव के बाद अब नेता चुनाव की थकान को दूर करने के लिए आराम करते नजर आ रहे हैं.
रिलैक्स मूड में रामबिलास शर्मा
चुनाव खत्म होने के बाद महेंद्रगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार रामबिलास शर्मा अपनी और बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. वो अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठे और चुनाव पर चर्चा करते नजर आए. रामबिलास शर्मा ने कहा कि वो 5 बार महेंद्रगढ़ सीट से जीत चुके हैं और इस बार भी जनता उन्हें चुनकर जीत का छक्का लगाएगी.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम और फरीदाबाद मतदान करने के मामले में रहे फिसड्डी, पढ़िए क्या है वजह?