हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रामबिलास शर्मा ने छोड़ी सरकारी सुविधाएं, करेंगे पार्टी के लिए कार्य

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आदर्श आंचार संहिता लगते ही सरकार के सभी मंत्रियों और चेयरमैन आदि सरकारी गाड़ी और सुख-सुविधाओं को छोड़कर फिर से पार्टी संगठन के अपने पुराने कार्य में जुट गए हैं.

रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

By

Published : Mar 14, 2019, 12:08 AM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आदर्श आंचार संहिता लगते ही सरकार के सभी मंत्रियों और चेयरमैन आदि सरकारी गाड़ी और सुख सुविधाओं को छोड़कर फिर से पार्टी संगठन के अपने पुराने कार्य में जुट गए हैं.रामबिलास शर्मा बुधवार को रेवाड़ी रोड पर स्थित अपार होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. उन्होंने कहा कि एक ही नारा है नरेंद्र भाई मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल में ऐतिहासिक कार्य किए हैं और उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा और दशा मिली है. शर्मा ने कहा कि मोदी की विदेश नीति का ही प्रमाण है कि भारत ने पुलवामा हमले का करारा जवाब देकर विभिन्न देशों का समर्थन हासिल किया और विंग कमांडर की 72 घंटों में वापसी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details