महेंद्रगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हरियाणा में फिर से बीजेपी के सरकार बनाने के लिए जोरदार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
रामबिलास शर्मा के लिए मांगे वोट
इस कड़ी में राजनाथ सिंह हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के लिए वोटों की अपील करेंगे. राजनाथ सिंह महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सतनाली में बीजेपी प्रत्याशी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे.
राजनाथ सिंह बोले- इनेलो और कांग्रेस सुपरसोनिक स्पीड से नीचे जा रही है इनेलो और कांग्रेस सुपरसोनिक रफ्तार में नीचे जा रही है
इस जनसभा में राजनाथ सिंह ने बीजेपी के लिए जनता में वोटों की अपील की. उन्होंने मनोहर सारकार की तारीफ में कसीदे पढ़े और सरकार के पांच सालों के काम जनता को गिनवाए. वहीं उन्होंने विपक्ष में हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सुपरसोनिक रफ्तार से आगे बढ़ रही है. वहीं इनेलो और कांग्रेस सुपरसोनिक रफ्तार में नीचे जा रही है.
उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी के पास 282 सीटें थी, अब इस बार लोगों ने 303 सीटें दे दी हैं. उन्होंने कहा कि जब 303 की ताकत बीजेपी को मिली तो बीजेपी ने एक चुटकी में देश की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया.
मनोहर सरकार ने सराहनीय कार्य किए
उन्होंने कहा कि मौजूदा खट्टर सरकार ने बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं. उनकी सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देकर ऐसा कर दिखाया है कि अब प्रदेश से भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो गया है.
गौरतलब है कि हरियाणा में मतदान 21 अक्टूबर को हैं. वही नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को होगा. बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के चुनावी 'दंगल' में आज सोनिया गांधी की एंट्री, मोदी भी हिसार में संभालेंगे मोर्चा