हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ जेल में स्पेशल चेकिंग अभियान, मिले 2 मोबाइल - Haryana Latest News

महेंद्रगढ़ जिला कारागार (Raid in Mahendragarh District Jail) में शनिवार को औचक छापेमारी हुई है. जेल अधीक्षक संजय तंवर के नेतृत्व तलाशी ली गयी, छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारियों को दो मोबाइल फोन बरामद हुए है.

Raid in Mahendragarh District Jail
Raid in Mahendragarh District Jail

By

Published : Feb 19, 2022, 10:42 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले के जिला कारागार (Raid in Mahendragarh District Jail) में शनिवार को औचक छापेमारी की गयी. महेंद्रगढ़ जिला कारागार में प्रशासन की तरफ छापेमारी हुई. जेल अधीक्षक संजय तंवर के नेतृत्व तलाशी ली गयी. हर एक वार्ड में कैदियों के सामानों की जांच की गयी. यही नहीं स्पेशल सेल और अस्पताल वार्ड की भी चेकिंग हुई. वहीं छापेमारी के दौरान दो मोबाइल मिले है.

इस संबंध में जेल उपाधीक्षक सरवर ने केडी और अधिकारियों की शिकायत में बताया कि शुक्रवार को खुद उन्होंने और उपाधीक्षक राममेहर सिंह ने जेल वार्डनों को साथ लेकर बैरक नंबर चार की औचक तलाशी ली. इस चेकिंग के दौरान बैरक के बाथरूप में एक सिल्वर रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसमें दो सिम डाले हुए थे. बंदियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मिला मोबाइल फोन हवालाती महेश ने उपयोग करता था. महेश दिल्ली के सुलेमान नगर का रहने वाला है. मोबाइल मिलने के बाद बैरक नंबर पांच की अच्छे से ली गई. जिसके बाद एक और मोबाइल फोन बैरक के अंदर मिला है.

ये भी पढ़ें- अंबाला सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने की घटनाओं पर गंभीर हुआ जेल प्रशासन, बनेंगी 3 लेयर वाली दीवारें

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल नंबर हवालाती नितिन के नाम से रजिस्टर था. जेल अधिकारियों ने महेंद्रगढ़ पुलिस थाने में जेल के अंदर मोबाइल फोन मिलने की शिकायत दर्ज करवा दी है. इसके साथ ही पुलिस दोनों मोबाइल नंबरों की काल डिटेल खंगाल रही है, ताकि पता चले कि उक्त मोबाइलों का कोई दुरुपयोग तो नहीं किया गया है. गौरतलब है कि जेल अधीक्षक संजय तंवर के आने के बाद से जेल के माहौल में काफी सुधार आया है. उनके आदेश पर जेल अधिकारी लगातार बैरकों की चेकिग कर रहे है और अपराधियों पर अंकुश लगा रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details