हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: छिलरो के PHC को मिलेगा NQAS सर्टिफिकेट, ये है इसकी खासियत - nqas certificate

महेंद्रगढ़ में जिले में पीएचसी छिलरो को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारत सरकार की ओर से पीएचसी छिलरो को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये मुकाम हासिल करने वाला ये एकमात्र पीएचसी है.

पीएचसी, छिलरो

By

Published : Jun 18, 2019, 11:12 AM IST

महेंद्रगढ़: भारत सरकार की टीम ने दो दिन निरीक्षण के बाद निजामपुर क्षेत्र के गांव छिलरो के पीएचसी को 100 में से 89.88 फीसदी अंक दिए हैं. अब ये टीम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपेगी. इसके बाद पीएचसी को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट जारी होगा. महेंद्रगढ़ जिले में यह एकमात्र पीएचसी है, जिसने यह मुकाम हासिल किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

भारत सरकार देता है NQAS सर्टिफिकेट
भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की ओर से बेहतर स्वास्थ्य केंद्र की छटनी की जाती है. उनकी सेंट्रल टीम की ओर से निरीक्षण कर सर्वोच्च अंक मिलने पर राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी प्रमाण पत्र दिया जाता है. ऐसा होने के बाद भारत सरकार ने भी चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों को अलग से बजट मिलता है.

यह है पीएचसी की खासियत
इस पीएचसी में रोजाना 150 से 200 ओपीडी होती हैं. यानि रोजाना इतने मरीज इलाज के लिए पीएचसी में आ रहे हैं. चिकित्सा अधिकारी शांति पूर्ण माहौल में मरीज की संतुष्टि करके इलाज कर रहे हैं. दंत रोग विशेषज्ञ भी मौजूद है.

पीएचसी में 236 तरह की दवाईयों का स्टॉक मौजूद है. बायो मेडिकल उपकरण मौजूद है. मशीनों की बात करें तो डोपलर, क्रेस कार्ड, रेडियंट वारमर, सैशन मशीन, वैंग मशीन सहित अन्य उपकरण मौजूद हैं. इस पीएचसी में डिलीवरी सेंटर भी है.

सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से दो सदस्यों की टीम नारनौल आई थी. इस टीम ने दो दिन तक पीएचसी छिलरों का निरीक्षण किया. एसक्यूएएस से जुड़े मापदंड के हिसाब से अंक दिए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में यह सर्टिफिकेट हासिल करने वाली यह एकमात्र पीएचसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details