हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पहलवान पृथ्वी सिंह मौत मामला: परिवार वालों ने की जांच की मांग, बोले- हमारा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता - continental wrestling entertainment

प्रोफेशनल रेसलर राव पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम की मौत का मामला (Professional wrestler Prithvi Singh Death case) अब तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को पृथ्वी के परिजन और ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. पृथ्वी के घरवालों का आरोप है कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है.

Professional wrestler Prithvi Singh Death case
प्रोफेशनल रेसलर पृथ्वी सिंह की मौत का मामला: परिवार वालों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 14, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 3:45 PM IST

महेंद्रगढ़: प्रोफेशनल रेसलर पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम की मौत (Professional wrestler Prithvi Singh Death case) के मामले पर विरोध बढ़ गया है. बुधवार को पृथ्वी के परिजन और ग्रामीण लघु सचिवालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, दिल्ली और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मृतक पहलवान के परिजन इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पृथ्वी सिंह के परिजनों को आत्महत्या करने की बात गले नहीं उतर रही है.

पृथ्वी सिंह के परिजनों का आरोप है कि हमारा बेटा कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता. घरवालों का कहना है कि पृथ्वी को उसकी पत्नी और पत्नी के परिजनों ने जहर देकर मार डाला. मेरठ से आए पृथ्वी के दोस्त गगन यादव ने कहा कि मृतक पहलवान के बुजुर्ग मां-बाप और भाई बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. गगन ने आरोप लगाया कि पृथ्वी सिंह की मौत को 9 दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने आज तक कोई एफआईआर तक दर्ज नही की है. गगन ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे. हमारा दोस्त आत्महत्या नहीं कर सकता है.

राव पृथ्वी सिंह (फाइल फोटो)

कौन था राव पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम-पृथ्वी सिंह प्रोफशनल पहलवान था. वो महेंद्रगढ़ जिले के पृथ्वीपुरा गांव का रहने वाला था. पृथ्वी हाल ही में सिंगापुर में प्रोफेसनल रेसलिंग (Professional Wrestling Singapore) में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापस लौटा था. इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर जीत हासिल की थी. शुभम 16 साल की उम्र से ही जालंधर द ग्रेट खली की एकेडमी (The Great Khali Academy Jalandhar) में CWE (continental wrestling entertainment) की प्रेक्टिस में जुट गया था. शुभम खली का बेहद नजदीकी था. गांव से जुड़े होने के कारण वह धोती कुर्ता पहनता था. इस वजह से लोग उसे धोती कुर्ता वाला पहलवान भी कहते थे.

राव पृथ्वी सिंह की 5 जुलाई को दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पृथ्वी सिंह की उम्र महज 24 साल थी. पृथ्वी के घरवाले उसके ससुरालवालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. राव पृथ्वी सिंह उर्फ शुभम करीब WWE की करीब 100 चैंपियनशिप जीत चुका था. वो हरियाणा के चर्चित प्रोफेशनल पहलवान खली का भी नजदीकी था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी और सुसराल वालों के साथ उसका झगड़ा चल रहा था.

खली के साथ पृथ्वी सिंह (फाइल फोटो)

4 जुलाई को दिल्ली के उत्तम नगर में वो अपनी सात महीने की बेटी से मिलने गया था लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे मिलने नहीं दिया. इन्हीं बातों को लेकर वो दुखी हो गया था. पृथ्वी के घरवालों का ये भी आरोप है कि उसकी पत्नी उससे लगातार पैसे ऐंठ रही थी. पृथ्वी उसे करोड़ों रुपये दे चुका था. पोस्टमॉर्टम के बाद पैतृक गांव में 5 जुलाई को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. फिलहाल पृथ्वी सिंह की मौत का पेंच हत्या और आत्महत्या के बीच फंसा है, जिसे पुलिस सुलझाने में जुटी है.

मरने से पहले फेसबुक पर किया था लाइव- बताया जा रहा है कि मरने से पहले रेसलर पृथ्वी उर्फ शुभम ने फेसबुक पर लाइव भी किया था. इस लाइव वीडियो में उसने ससुराल वालों पर 8 महीने की बेटी से ना मिलने देने का आरोप लगाया. वीडियो में शुभम रोता हुआ सुनाई दे रहा. वो कह रहा है कि 'हैलो आप सभी सुन रहे हैं कि मैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपनी बेटी से मिलने आया हूं. इन लोगों ने मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया. मेरे मरने का कारण पत्नी की बुआ, पत्नी की मां, पत्नी सुरभी भाटी, बिमलेश सिंह, उमेश, लखिंदर अवाना, विपिन भाटी सब के सब जिम्मेदार हैं. मैं यूपी भी गया था. वहां भी मुझे मारा पीटा इन लोगों ने. ये लोग मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दे रहे. उनका उत्तम नगर में घर है जिनके पास मैं आया. इनके मकान मालिक मुझे घुसने तक नहीं दे रहे हैं.' उसके बाद मंगलवार को शुभम की मौत की खबर सबको मिली.

ये भी पढ़ें-प्रोफेशनल रेसलर शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप, द ग्रेट खली के थे नजदीकी

Last Updated : Jul 14, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details