महेंद्रगढ़:कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक गति से आगे बढ़ रही है. महेंद्रगढ़ जिले से रोजाना 400 से 500 नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. अभी करीब 2 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. ऐसे में जिन कोरोना मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है उनके परिजन उन्हें लेकर अस्पताल तो पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन भी हाथ खड़े करता नजर आ रहा है.
दरअसल, महेंद्रगढ़ के ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है. जिस वजह से ये अस्पताल नए कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. आलम ये हो चुका है कि अब प्राइवेट अस्पतालों को अपने गेट पर पोस्ट लगाने पड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिले के शांति अस्पताल में. जहां ऑक्सीजन बेड खाली नहीं होने की वजह से अस्पताल प्रशासन को गेट पर पोस्टर लगाना पड़ गया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, 10 दिन के अंदर सभी सदस्यों ने तोड़ा दम