हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू, देखिए आपके कस्बे का नाम है या नहीं - नारनौल नगर निकाय चुनाव

इन नगर परिषदों मतदाता सूची तैयार करने का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद को 28 दिन के भीतर सर्वे पूरा कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है. इस दौरान अगर किसी की आपत्ति है तो वह दर्ज करा सकता है.

mahendragarh municipal elections news, महेंद्रगढ़ नगर निकाय चुनाव न्यूज
हरियाणा के इन क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू

By

Published : Apr 13, 2021, 3:25 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु हो चुकी है. सरकार की तरफ से 4 जिलों की 4 नगर परिषद के लिए उनके वार्डों की संख्या और आरक्षित सीटों को लेकर नोटिस जारी किया है. इन जिलों में महेंद्रगढ़, भिवानी, कुरुक्षेत्र और करनाल शामिल है.

बता दें कि फिलहाल इन नगर परिषदों मतदाता सूची तैयार करने का सर्वे शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद को 28 दिन के भीतर सर्वे पूरा कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है. इस दौरान अगर किसी की आपत्ति है तो वह दर्ज करा सकता है. रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के बाद जल्द ही नगर परिषद के चुनाव की घोषणा होगी. चलिए देखते हैं कि इन नगर परिषदों का क्या समीकरण है.

महेंद्रगढ़ का नारनौल नगर परिषद: वार्डों की संख्या 31 है, जहां पर महिलाओं के लिए 11 सीट और अनुसुचित महिलाओं के लिए अलग से 2 सीटें आरक्षित की गई है, साथ ही पिछले वर्ग के लिए 2 और अनुसुचित जाति के लिए कुल 5 सीटें आरक्षित है. इस नगर परिषद क्षेत्र की आबादी 1 लाख 4 हजार 151 है, जिन्में से अनुसुचित जाति की आबादी 15 हजार 520 है,

ये भी पढ़िए:माता मनसा देवी के दर्शन करने के लिए इस बार करना होगा इन नियमों का पालन

भिवानी:वार्डों की संख्या 31 है जिन्में महिलाओं के लिए कुल 11 सीटें आरक्षित है, इसके अलावा अनुसुचित महिलाओं के लिए 2 सीटें आरक्षित की गई है, साथ ही पिछड़े वर्ग के लिए कुल 2 सीट और अनुसुचित जाति के लिए कुल 5 सीट आरक्षित है. भिवानी शहर में 2 लाख 10 हजार के करीब आबादी है और अनुसुचित जाति की करीब 37 हजार जनसंख्या है,

हरियाणा सरकार की तरफ जारी रिपोर्ट

कुरुक्षेत्र का लाडवा नगर परिषद: यहां 29 हजार आबादी है. यहां वार्डों की संख्या 15 तय की गई है. जिन्में अनुसूचित जाति के लिए 3 और पिछड़े वर्ग के लिए 2 सीटें आरक्षित है. साथ ही महिलाओं के लिए 5 और अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 1 सीट आरक्षित है. बता दें कि इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की संख्या 5 हजार के करीब है.

हरियाणा सरकार की तरफ जारी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-पलवल में नाइट कर्फ्यू के बाद बंद दिखाई दिए बाजार, लोगों ने जताई सरकार के फैसले पर आपत्ति

करनाल का असंध नगर परिषद:यहां वार्डों की संख्या 17 है. जिनमे से अनुसूचित जाति के लिए 4 और पिछड़े वर्ग के लिए 2 सीट आरक्षित की गई है साथ ही महिलाओं के लिए कुल 6 और अनुसूचित जाति के लिए महिलाओं के लिए 2 सीट आरक्षित है. बता दें कि करीब 30 हजार की आबादी वाले असंध क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या करीब 7 हजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details