महेंद्रगढ़: पुलिस यातायात टीम ने अपनी नाके बंदी में एक लाल रंग की जीप पकड़ी, जिस पर 'ऑन गवर्नमेंट डयूटी' लिखा हुआ है. पुलिस ने गाड़ी रोक कर जब चैकिंग के दौरान गाड़ी के कागज मांगे तो चालक के पास ना तो गाड़ी के कागज मौजूद थे और न ही अपना लाइसेंस. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जीप को इंपाउंड कर लिया है.
'ऑन गवर्नमेंट डयूटी' लिखकर चला रहा जीप, 'लेडी सिंघम' ने धर दबोचा - महेंद्रगढ़
नारनौल पुलिस ने क्षेत्र में एक नया अभियान चलाया है, जिसके तहत अब जो लोग अपनी गाड़ियों पर ऑन गवर्नमेंट डयूटी, प्रेस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट और पुलिस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे उनकी गाड़ियों की खासतौर पर चैकिंग की जाएगी. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार शाम एक जीप पकड़ी और चैकिंग के दौरान पता चला कि इसके कोई कागज भी मौजूद नहीं
बता दें पुलिस ने क्षेत्र में एक नया अभियान चलाया है, जिसमें पुलिस की नजर अब ऐसी गाड़ियों पर होगी जिसपर लोगों ने ऑन गवर्नमेंट डयूटी, पुलिस, प्रेस या अन्य शब्दों का प्रयोग किया हुआ है. अकसर पुलिस ऐसी गाड़ियों को जांच के लिए नहीं रोकती, जिससे की लोगों ने इस बात का नाजायज फायदा लेना शुरु कर दिया है और खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जाता है.
क्या कहती हैं एसएचओ
एसएचओ वीणा राणा ने बताया कि प्रेस, पुलिस, हरियाणा सरकार, एडवोकेट और ऑन गर्वनमेंट ड्यूटी जैसे अनेक शब्द अंकित किए हुए वाहन उन्हें आए दिन देखने को मिल रहे है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसे वाहनों को रूकवाकर जांच करेगी और झूठ निकलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.