महेंद्रगढ़:जिले के मोहल्ला ढाणी के गणेश मंडल के लोगों द्वारा गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन (Accident during immersion of Ganesh idol in Mahendragarh) किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आसनवास की बड़ी नहर में मूर्ति विसर्जित करते समय काफी लोग तेज बहाव में बह गये. डूबने वालों में 4 की मौत हो गई. जबकि देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में कुल 9 लोगों को बाहर निकाला गया. इनमें से चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. चारों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं मरने वालों के नाम आकाश, निकुंज, टिंकू और नितिन है. सभी की उम्र 18 से 24 साल के बीच बताई जा रही है. ये सभी महेंद्रगढ़ के ढाणी मोहल्ला के रहने वाले हैं. प्रशासन के आला अधिकारी ने बताया कि कुल 13 लोग विसर्जन के लिए नहर में उतरे थे. इनमें चार की मौत हो गई जबकि नौ लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नहर निकाला गया. इनमें चार लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जबकि पांच लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.