हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी संदीप का साथी गिरफ्तार - mahendragarh police arrest accused

महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

hemp accused arrested mahendragarh
hemp accused arrested mahendragarh

By

Published : Feb 16, 2021, 8:55 PM IST

महेंद्रगढ़:नांगल चौधरी हलके के कोटपुतली के क्षेत्र गांव बुढ़वाल के बस स्टैंड से पास 24 जनवरी 2021 की शाम को सीआईए नारनौल ने संदीप पुत्र रामपाल वासी गोनेड़ा को 25 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी कि संदीप मादक पदार्थ लेकर कोटपुतली की तरफ से नांगल चौधरी आ रहा है.

ये भी पढ़ें:कृष्णावती नदी में चल रहे अवैध खनन पर खनन विभाग का छापा

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना पर सीआईए नारनौल ने नांगल चौधरी के क्षेत्र गांव बुढ़वाल के बस स्टैंड से संदीप को गांजे के साथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी का नाम अनिल पुत्र बुधराम वासी गोनेडा बताया था. इसके बाद पुलिस आरोपी संदीप के साथी की तलाश में जुट गई थी.

ये भी पढ़ें:महेंद्रगढ़: दुकान में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर पुलिस टिम को जांच के दौरान पता चला कि अनिल को 25 जनवरी 2021 को राजस्थान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details