महेंद्रगढ़: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नारनौल में राव इंद्रजीत ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. लेकिन अटेली से मौजूदा बीजेपी विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव और नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह अपने हल्के में होने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
विधायकों ने राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता सम्मेलन से क्यों बनाई दूरी, पढ़िए खबर - नारनौल
जिले में राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव और अटेली से विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव कार्यक्रम से दूर रहे.
फाइल फोटो
कार्यकर्ता सम्मेलन से विधायकों ने बनाई दूरी !
एक तरफ पार्टी पन्ना प्रमुख तक को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दे रही है. ताकि लोकसभा की सभी सीटें पार्टी की झोली में आ जाए. वहीं विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. ये दूरी अनुशासन पर चोट है, जिससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.
Last Updated : Apr 16, 2019, 7:52 AM IST