हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की तबियत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता में इलाज जारी - तबीयत बिगड़ी

राजनीतिक समझौते को लेकर चौटाला ने कहा कि उनसे विचारधारा मिलने वाली किसी भी पार्टी से समझौता किया जा सकता है.

ओपी चौटाला, पूर्व सीएम

By

Published : Feb 16, 2019, 8:44 PM IST

नारनौल: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला शनिवार को नारनौल में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने के लिए उन्हें संबोधित करने आए थे. लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के कारण बगैर संबोधन के ही उन्हें तुरंत गुरुग्राम के अस्पताल में ले जाया गया.


ओम प्रकाश चौटाला को नारनौल में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई. उनको इलाज के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना कर दिया गया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आतंकी हमला हुआ है, वो काफी गंभीर मामला है.

ओपी चौटाला, पूर्व सीएम


उन्होंने मीडिया से कहा है कि हरियाणा व केन्द्र से कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ होना चाहिए. बीजेपी सरकार भी लोगों के जनहित को लेकर गंभीर नहीं है. बता दें कि लंबे समय के बाद ओमप्रकाश चौटाला जेल से पैरोल पर छूटे हैं, वो लोकसभा चुनाव से पहले इस पैरोल का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं.


चौटाला ने केन्द्र में बीजेपी सरकार की भूमिका की सराहना की. राजनीतिक समझौते को लेकर चौटाला ने कहा कि उनसे विचारधारा मिलने वाली किसी भी पार्टी से समझौता किया जा सकता है. जेजेपी पार्टी को लेकर पूछे गए किसी भी प्रश्न का उन्होंने ना ही तो कोई पक्ष में जवाब दिया और ना ही विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details