महेंद्रगढ़:नारनौल से रेवाड़ी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे के बाद व्यक्ति को अटेली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डंपर के नीचे आने से व्यक्ति की मौत हो गई.
इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. व्यक्ति की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है, लेकिन ट्रक के नीचे आने से चेहरा पूरी तरह कुचल गया, जिस वजह से व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई.