नारनौल: रेवाड़ी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान, मामला दर्ज - speeding car
रेवाड़ी रोड पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार केशव नगर , गली नंबर 1 के निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल का 27 साल का बेटा आशु मंगलवार को किसी काम से बाइक पर बाछोद गांव गया था. रात को वापस लौटते समय आरपीएस स्कूल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आशु की बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने से बाइक सवार करीब 20 फुट तक सड़क पर घिसटता चला गया और बुरी तरह से घायल हो गया.
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया है. आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.