महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के गांव मेघोत बींजा में रास्ते में लटकते बिजली की तारों की चपेट में आने से एक टाटा 407 गाड़ी में करंट आ गया. इस हादसे में एक एनजीओ कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नारनौल भिजवा दिया है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:हिसार: सड़क पर बिखरे तेल की वजह से हुए एक के बाद एक हादसे, करीब 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त
मिली जानकारी के मुताबिक एनजीओ की तरफ से मेघोत बींजा गांव में सफाई अभियान चलाया हुआ था. रविवार को एनजीओ के चार कर्मचारी टाटा 407 में साइन बोर्ड रखकर गांव में लगाने जा रहे थे. रास्ते में हाई वोल्टेज लाइन के तार नीचे लटके होने से साइन बोर्ड बिजली के तारों में उलझ गया जिसकी वजह से टाटा गाड़ी में करंट दौड़ गया.