हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी में लटकते बिजली के तारों की चपेट में आया वाहन, व्यक्ति की मौत - महेंद्रगढ़ क्राइम न्यूज

नांगल चौधरी के गांव मेघोत बींजा में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल ये व्यक्ति बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

mahendergarh man died electrical current
नांगल चौधरी में लटकते बिजली के तारों की चपेट में आया वाहन, व्यक्ति की मौत

By

Published : Mar 14, 2021, 9:47 PM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी के गांव मेघोत बींजा में रास्ते में लटकते बिजली की तारों की चपेट में आने से एक टाटा 407 गाड़ी में करंट आ गया. इस हादसे में एक एनजीओ कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नारनौल भिजवा दिया है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:हिसार: सड़क पर बिखरे तेल की वजह से हुए एक के बाद एक हादसे, करीब 50 से ज्यादा दुपहिया वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के मुताबिक एनजीओ की तरफ से मेघोत बींजा गांव में सफाई अभियान चलाया हुआ था. रविवार को एनजीओ के चार कर्मचारी टाटा 407 में साइन बोर्ड रखकर गांव में लगाने जा रहे थे. रास्ते में हाई वोल्टेज लाइन के तार नीचे लटके होने से साइन बोर्ड बिजली के तारों में उलझ गया जिसकी वजह से टाटा गाड़ी में करंट दौड़ गया.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, दर्दनाक मौत

साइन बोर्ड को बिजली के तारों में उलझा देख कर्मचारी भी गाड़ी से नीचे उतर आए, लेकिन इसी दौरान एक कर्मचारी शेर सिंह का हाथ टाटा गाड़ी को छू गया, जिससे वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:पानीपत: बाइक सवार भाई-बहन नहर में गिरे, एक की मौत

वहीं अन्य कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि लटकते बिजली के तारों के बारे में वो कई बार निगम कर्मचारियों को सूचित कर चुके हैं. लेकिन निगम ने तारों को दुरुस्त करवाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details