महेंद्रगढ़: जिले की अटेली विधानसभा में दो दिन पहले बीकानेर मिष्ठान भंडार पर बदमाशों द्वारा लाठी डंडों से हमला कर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला सामने आया था. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.
घटनाक्रम के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मामले में ढील देती नजर आ रही थी. साथ ही 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे. ईटीवी भारत हरियाणा ने मामले को प्रमुखता से उठाया तब जाकर पुलिस नींद से जागी.
पुलिस अब हरकत में आई और आज मामले में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी की गिरफ्तापी होने पर पीड़ित दुकानदार ने ईटीवी भारत हरियाणा की टीम का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें-महेंद्रगढ़ में अज्ञात हमलावरों का मिष्ठान दुकान में 'तांडव', देखिए गुंडागर्दी का वीडियो
दरअसल, नारनौल अटेली रोड पर बीकानेर मिष्ठान भंडार पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया था. हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए बदमाशों ने ना सिर्फ दुकान में तोड़फोड़ की बल्कि दुकानदार और वहां काम करने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की थी.
गुंडागर्दी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी. वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी होने के बावजूद पुलिस ने सुस्त रवैया अपनाया था, लेकिन जब ईटीवी भारत हरियाणा ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो पुलिस भी हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में सेनेटरी की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना