महेंद्रगढ़: जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. वहीं पुलिस द्वारा भी आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयास किये जाते हैं, लेकिन चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. जो कि पुलिस के लिए एक बड़ा चेलैंज है. ताजा मामला अटेली का है.
ये भी पढ़ें:ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
यहां पुलिस ने घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को कल देर शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनू पुत्र मदन सिंह वासी अटेली मंडी के रूप में हुई है. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें:पलवल: तगड़िया मोहल्ले में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूल किया गुनाह