हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल पुलिस ने हत्या की कोशिश मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार - narnaul attempt to murder

नारनौल पुलिस ने हत्या की कोशिश करने वाले गिरफ्तार आरोपी से रिमांड के दौरान अवैध हथियार बरामद किया है. आरोपी को अब बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

murder in mahendragarh
murder in mahendragarh

By

Published : Feb 2, 2021, 5:40 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल के थाना सदर पुलिस ने हत्या की कोशिश करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से रिमांड के दौरान अवैध हथियार बरामद किया गया है. आरोपी को 29 जनवरी की शाम को स्पेशल स्टाफ महेन्द्रगढ़ की पुलिस टीम ने पकड़ा था. थाना सदर नारनौल पुलिस ने आरोपी सत्यवान पुत्र जगमाल वासी कुलताजपुर को 30 जनवरी को नारनौल अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया था.

ये भी पढ़ें:नारनौल में अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को थाना सदर नारनौल में सुभाष पुत्र गुलाबचंद वासी कुलताजपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जनवरी को दोपहर के बाद सत्यवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलताजपुर बस स्टैंड पर उसके लड़के पर जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल कर दिया है. पीड़ित को सामान्य हस्पताल नारनौल ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

शिकायतकर्ता की इस शिकायत पर सदर थाना नारनौल में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार नारनौल पुलिस ने गिरफ्तार गिया है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details