महेंद्रगढ़: प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जिले के राजपुरा गांव में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित गलियों का उद्घाटन किया. इस मौके पर अटेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास एजेंडे पर पूरे प्रदेश में समान विकास कर रही है. क्षेत्र के विकास में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का भी बहुत बड़ा योगदान है. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून पर चल रहे आंदोलन पर टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रमित प्रचार में नहीं आना चाहिए. तीनों कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मां अपने बच्चे का बुरा नहीं कर सकती. उसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ जनता का बिल्कुल बुरा नहीं कर सकते.
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन्हीं कृषि बिलों की कमेटियों के चेयरमैन बने थे और भूपेंद्र हुड्डा ने इन तीनों विधेयकों को किसानों के हित में बताया था. आज हुड्डा किस मुंह से इन विधेयकों का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- खंडहर बना 350 साल पुराना ये तालाब अब बनेगा पर्यटन स्थल, दशकों से होती रही अनदेखी
इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके नेतृत्व में महेंद्रगढ़ जिले में हर क्षेत्र में बड़ी तेजी से विकास हुए हैं.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की सत्ता रोहतक में थी तो हमारे हक के पानी को रोहतक में ले जाया जाता था. जब सत्ता हिसार में थी तो हमारे हक के पानी को हिसार में ले जाया जाता था, लेकिन जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से महेंद्रगढ़ जिले की अंतिम टेल तक पानी पहुंचाया गया है.