हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: बुजुर्ग सास को सरेआम पीटती रही बहू, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

महेंद्रगढ़ के नारनौल क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का अपनी सास को पीटने का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में बहु अपनी सास को बुरी तरह से पीट रही है और गालियां दे रही है. सरेआम हुई इस पीटाई का वीडियो ने किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो हो गया.

सरेआम रस्ते में की पिटाई

By

Published : Jun 24, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 1:27 PM IST

महेंद्रगढ़: हाल ही में निवाजनगर गांव में बुजुर्ग सास की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जो क्षेत्र के कुकसी गांव से है. दरअसल रविवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बहू अपनी सास को बुरी तरह से पीट रही है और गालियां दे रही है.

पिट रही बुजुर्ग सास रिटायर्ड फौजी की विरांगना है
बता दें कि वीडियो गेट के पीछे से बनाया गया है. साथ ही वीडियो में काफी कुछ साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन इस वीडियो में कुछ शब्द सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वह अपनी सास को गालियां दे रही है. इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कुकसी गांव की ये महिला अकसर अपनी सास को पीटती है. जो सास वीडियो में पिटती नजर आ रही है वो रिटायर्ड फौजी की विरांगना है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार महिला 25 हजार रुपए करीब की पेंशन भी ले रही है। इससे पहले जब गांव निवाजनगर में जिस महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, वो महिला भी रिटायर्ड फौजी की विरांगना है और पेंशन लेती है.

डिप्टी स्पीकर का गांव है कुकसी
कुकसी गांव डिप्टी स्पीकर संतोष यादव का गांव है. जिला प्रमुख राजेश देवी का भी कुकसी ससुराल है. ऐसे में दो बड़ी शख्सियतों का गांव होने के बावजूद इसमें एक बुजुर्ग महिला से अत्याचार हो रहा है.

इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने संज्ञान लिया है और मौके पर महिला थाना प्रभारी को भेजा और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद सोमवार सुबह आरोपी महिला को जमानत पर छोड़ दिया है.

Last Updated : Jun 24, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details