महेंद्रगढ़: हाल ही में निवाजनगर गांव में बुजुर्ग सास की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है जो क्षेत्र के कुकसी गांव से है. दरअसल रविवार शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बहू अपनी सास को बुरी तरह से पीट रही है और गालियां दे रही है.
पिट रही बुजुर्ग सास रिटायर्ड फौजी की विरांगना है
बता दें कि वीडियो गेट के पीछे से बनाया गया है. साथ ही वीडियो में काफी कुछ साफ नहीं दिख रहा है, लेकिन इस वीडियो में कुछ शब्द सुनाई दे रहे हैं. जिसमें वह अपनी सास को गालियां दे रही है. इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कुकसी गांव की ये महिला अकसर अपनी सास को पीटती है. जो सास वीडियो में पिटती नजर आ रही है वो रिटायर्ड फौजी की विरांगना है.