चंडीगढ़:मंगलवार की तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के कई जिलों में ताबड़तोड़ रेड डाली. महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में एनआईए की टीम अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड मारने पहुंची. एनआईए ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के घर भी खंगाले. एनआईए की रेड के दौरान स्थानीय पुलिस व सीआईए की टीम भी घरों के बाहर तैनात रही.
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में भी एक बार एनआईए की टीम गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मोहनपुर स्थित निवास पर रेड कर चुकी है. एनआईए की टीम द्वारा मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे गांव मोहनपुर में स्थित गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मकान में रेड की. एनआईए की दूसरी टीम गैंगस्टर चीकू के एक रिश्तेदार के मकान में नारनौल के सेक्टर 1 पहुंची. यहां पर टीम करीब ढाई घंटे रही. इस दौरान टीम ने मकान के अंदर जाकर तलाशी ली. एनआईए की टीम उत्तर प्रदेश नंबरों की गाड़ी में आई हुई थी. टीम में 4 लोग शामिल थे.
एनआईए टीम के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व सीआईए नारनौल की टीम भी साथ रही तथा मकान के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई. नारनौल के सुरेंद्र चीकू के रिश्तेदार के मकान में एनआईए ने करीब ढाई घंटे पड़ताल की. 7:30 बजे के करीब टीम वहां से रवाना हो गई. वहीं गांव मोहनपुर में रेड जारी है. सुरेंदर उर्फ चीकू हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है. वो चीकू गैंग का सरगना है. चीकू पर हरियाणा समेत राजस्थान में भी करीब 20 संगीन मामले दर्ज हैं. हत्या, फिरौती और वसूली जैस मामले में वो पुलिस की हिट लिस्ट में है. ज्यादातर मामलों में चीकू बरी हो चुका है लेकिन कई मामले अभी भी अदालत में चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-महेंद्रगढ़: हत्या की कोशिश के मामले में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू बरी