हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेन्द्रगढ़: ITI पास छात्रों के पास सुनहरा मौका, इन कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस की भर्तियां - नारनौल

ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा ने और जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस ने विभिन्न स्ट्रीम के आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेन्टिस भर्तियां निकाली हैं.

कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस भर्तियां, 8 तारीख तक करें आवेदन

By

Published : Aug 7, 2019, 10:11 PM IST

महेन्द्रगढ़:ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा ने और जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस ने विभिन्न स्ट्रीम के आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेन्टिस भर्तियां निकाली हैं. इसमें आईटीआई पास छात्र अपरेंटिस के बाद ट्रेनी वर्कर के तौर पर काम करेंगे.

आईटीआई पास छात्रों के पास सुनहरा मौका, कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस भर्तियां

इच्छुक छात्र अपना रिज्यूमे, अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन फार्म, पहचान पत्र व शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल की प्लेसमेंट सेल में दिनांक 8 अगस्त तक अवश्य जमा करवाएं.

यह भी पढ़ें: ऐसी कोई भी मंजिल नहीं जो सुषमा जी से अछूती रही हो: रामबिलास

जिससे जिले के किसी भी संस्थान में इन कम्पनियों को आमंत्रित करके जल्दी से जल्दी कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन कराया जा सके या कम्पनियों में सीधे साक्षात्कार के लिए भेजा जा सके. आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि इन कम्पनियों में अपरेंटिस के दौरान 11 हजार रुपए और उसके बाद ट्रेनी वर्कर के रूप में 12 से 14 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details