महेंद्रगढ़:मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फिल्मी सितारों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मनीष सैनी को भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मनीष सैनी फिल्म निर्माता हैं जो गुजराती भाषा में फिल्मों में काम करते हैं. मनीष सैनी को गुजराती फिल्म गांधी एंड कंपनी के लिए राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के फिल्म निर्माता मनीष सैनी की 'गांधी एंड कंपनी चिल्ड्रन फीचर फिल्म' को मिला बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड, सीएम ने दी बधाई
गांधी एंड कंपनी एक हल्की-फुल्की गुजराती कॉमेडी फिल्म है. जो मनोरंजक तरीके से ईमानदारी और सद्भाव के गांधीवादी मूल्यों की पृष्ठभूमि के साथ एक कहानी कहती है. यह फिल्म आने वाली उम्र का पारिवारिक ड्रामा है. जो पारिवारिक दर्शकों के लिए है. मनीष सैनी ने गांधी एंड कंपनी से पहले गुजराती फिल्म ढह का निर्देशन भी किया था. बता दें कि लेखक और निर्देशक के तौर पर गांधी एंड कंपनी उनकी दूसरी फिल्म है, जिसे आज 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया है.
इस तरह के पुरस्कार से एक अलग चेतना का प्रवाह होता है. जिससे आगे और अधिक मेहनत से काम करने की इच्छा होती है. मुझे बच्चों के साथ फिल्म बनाना बहुत अच्छा लगता है. इससे पहले भी मैंने गुजराती फिल्म बच्चों के साथ बनाई थी. जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया था और उसे भी राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा गया था. आज दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति मुझे सम्मान स्वरूप 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित कर रहीं थी तो आगे और लग्न व मेहनत से काम करने की ऊर्जा मिल रही थी.मनीष सैनी, फिल्म निर्माता
मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में मनीष सैनी के पिता सुगन चंद सैनी, माता शकुंतला देवी व सास रेखा प्रांदे भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने बेटे को सम्मानित होते हुए देखा, तो उस दौरान वो सभी खुश नजर आए. बता दें कि मनीष सैनी मूल रूप से हरियाणा के अटेली विधानसभा के रहने वाले हैं. मनीष सैनी ने अपनी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद से पूरी की है. मनीष सैनी का यह दूसरा राष्ट्रपति अवार्ड है. इसके अलावा मनीष सैनी को इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी सारी फिल्मों के लिए सम्मानित किया जा चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवार्ड विनर्स को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करके मुझे बहुत खुशी हुई. इसके अलावा, आलिया भट्ट-कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए अवार्ड मिला है. वहीं अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा द राइज के लिए अवार्ड मिला है.
ये भी पढ़ें:69th National Film Awards: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया-कृति चुनी गईं बेस्ट एक्ट्रेस, RRR का भी बजा डंका, देखें पूरी लिस्ट