हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल: जावा बाइक कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - नारनौल पुलिस ऑनलाइन फ्रॉड

नारनौल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड का रहने वाला है.

Narnaul police arrested accused online fraud
Narnaul police arrested accused online fraud

By

Published : Dec 17, 2020, 10:41 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल जिले में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि आरोपी जाली दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न कंपनियों के सिम प्राप्त कर उनके माध्यम से ऑनलाइन कंपनियों और फर्जी वेबसाईट द्वारा लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 को फरियादी विनोद कुमार निवासी करीरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जावा मोटरसाइकिल कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम से लगभग 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी उसके साथ हो गई है. जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

एसपी के दिशा निर्देश पर काम कर रही इकोनोमिक सेल टीम ने बारीकी से जांच करते हुए आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी देवाशीष प्रियदर्शी पुत्र संजय कुमार ठाकुर हिंदपीरी रण रांची (झारखंड) का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने अवैध संबंध से मना किया तो दोस्तों ने उसके पति को उतारा मौत के घाट

आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल कनीना में करीरा गांव के निवासी विनोद कुमार पुत्र रामअवतार को जावा मोटरसाइकिल कंपनी की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर लगभग 35 लाख रुपए ठग लिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details