हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल पुलिस ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को किया गिरफ्तार

नारनौल पुलिस ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला है.

gangster Surendra Narnaul
gangster Surendra Narnaul

By

Published : Mar 27, 2021, 4:18 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल पुलिस ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को सुबह करीब सात बजे मोहनपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया. टीम ने करीब 100 पुलिस कर्मी शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने घर की घेराबंदी की. मकान के अंदर जाकर जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि मकान के अंदर ऊपरी मंजिल पर दरवाजा बंद मिला. यहां का लॉक तोड़कर गेंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को पकड़ा गया और पुलिस टीम अपने साथ ले गई. हालाकि पुलिस अभी गिरफ्तारी के संबंध में कुछ नहीं बोल रही है.

नारनौल पुलिस ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को किया गिरफ्तार

उधर, चीकू की माता एक सैनिक की विधवा पत्नी है. जो अपने परिवार के साथ मोहनपुर गांव में रहती है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2006 में ही उन्होंने सुरेंद्र चीकू को बेदखल कर दिया था, फिर भी पुलिस ने आज सुबह दो घंटे तक परिजनों को परेशान किया. पुलिस ने कमरे के सामान को बिखेर दिया.

ये भी पढ़ें- हिसार में दो कारों में आमने सामने से भिंड़त, एक की हुई मौत, छह घायल

जिला महेन्द्रगढ़ में चीकू गैंग और डॉक्टर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई जगजाहिर है. कुछ दिनों पहले अटेली थाना में चीकू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, जिसमें जान से मारने की धमकी देने व जबरदस्ती जमीन लेने सहित अनेक आरोप लगे थे, लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद भी जिला पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details