महेंद्रगढ़: विजिलेंस नारनौल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री करने के एवज में 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते सतनाली के नायब तहसीलदार अमित को रंगे हाथों गिरफ्तार (Mahendragarh Naib Tehsildar arrest) किया है. शिकायतकर्ता के अनुसार दिसंबर माह में भी नायब तहसीलदार अमित कुमार रजिस्ट्री करने की एवज में 40 हजार रुपये ले चुका है. विजिलेंस टीम काफी दिनों से नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ने की फिराक में थी. आज रजिस्ट्री करने की एवज में 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार अमित कुमार को रंगे हाथों धर लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस नारनौल को सतनाली निवासी अधिवक्ता व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य बलबीर सिंह शेखावत ने शिकायत देकर अवगत करवाया था कि सतनाली उप तहसील कार्यालय में भारी भ्रष्टाचार है. इसमें नायब तहसीलदार की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने अवगत करवाया था कि जमीन से संबंधित एक मामले में भी नायब तहसीलदार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है और रिश्वत न देने पर काम को नहीं किया जा रहा.
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी एक जमीन की रजिस्ट्री के मामले में रजिस्ट्रेशन क्लर्क व नायब तहसीलदार को लगभग 40 हजार बतौर रिश्वत के देने पड़े थे और नायब तहसीलदार व रजिस्ट्रेशन क्लर्क के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उनके पास है. शिकायतकर्ता ने अंदेशा जताया था कि उनकी एक और रजिस्ट्री उप तहसील कार्यालय में होनी है जिसके लिए नायब तहसीलदार व रजिस्ट्रेशन क्लर्क द्वारा रिश्वत की मांग की जा सकती है. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम का गठन किया गया व बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता बुधराम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया.