हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: दो स्कूल को एक दिन में मंत्री कोटे से जारी हुआ 37 लाख, राज्यपाल से जांच की मांग - mahendragarh private school grant

हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने गलत और गुपचुप तरीके से एक ही मालिक के दो निजी स्कूलों को एक ही दिन में 37 लाख रुपये की ग्रांट जारी की है. शिकायतकर्ता ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

minister omprakash yadav rps school
minister omprakash yadav rps school

By

Published : Dec 25, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 3:49 PM IST

महेंद्रगढ़:हरियाणा के राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पर अपने कोटे से आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो ब्रांच को एक ही दिन में 37 लाख रुपये की ग्रांट देने का आरोप लगा है. बता दें कि इस मामले में महेंद्रगढ़ के गांव पालडी पनिहारा के सोमदेव पुत्र विश्वादत ने राज्यपाल को एक लिखित शिकायत भेजकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है.

शिकायतकर्ता का पक्ष

अपनी शिकायत में सोमदेव ने लिखा है कि आरपीएस संस्थाओं का ग्रुप है और एक ही मालिक का है. जिला महेंद्रगढ़ के ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य राजस्थान के बहरोड शहर और हरियाणा के अन्य जिलों में इनके स्कूल हैं. ये ग्रुप कई स्कूल और कॉलेज चलाता है और आर्थिक दृष्टि से संपन्न है. इन संस्थाओं में महंगी शिक्षा दी जाती है. यहां बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की सालाना फीस तीन लाख रुपये है.

राज्यपाल को लिखा गया पत्र.

सोमदेव ने लिखा है कि ऐसी संस्था को एक ही दिन में 37 लाख रुपये बिना किसी सार्वजनिक आयोजन के गुपचुप तरीके से देना कई तरह के संदेह पैदा करता है. शिकायतकर्ता ने ये भी लिखा है कि मुझे जानकारी है कि मंत्रियों को इस तरह के अनुदान की शक्तियां आम आदमी के भलाई के लिए दी जाती हैं.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम, CM ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ

अगर इस तरह व्यवसायिक संस्थाओं को व्यक्तिगत हितों की पूर्ति के लिए इसका दुरूपयोग किया जाता है तो इसमें बड़ा गोलमाल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए सामाजिक न्याय राज्य मंत्री द्वारा जारी की गई इस ग्रांट की किसी उच्च स्तरीय निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए.

राज्यपाल को लिखा गया पत्र.

इन दो स्कूलों को जारी की गई ग्रांट

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के पंचायत एवं विकास विभाग के प्रिंसिपल सचिव की तरफ से 28 मार्च 2020 को जिला उपायुक्त को ग्रांट एलोकेशन का जो पत्र भेजा गया है उसके सीरियल नंबर-6 पर संस्था की नारनौल ब्रांच आरपीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को लैब निर्माण, उपकरण व फर्नीचर खरीद के लिए 15 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई है.

राज्यमंत्री ने दो निजी स्कूलों को जारी की 37 लाख रुपये की ग्रांट.

इसी पत्र में सीरियल नंबर-11 पर संस्था के महेंद्रगढ ब्रांच के राव प्रह्लाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 22 लाख रुपये की ग्रांट लैब निर्माण, उपकरण व फर्नीचर खरीद के लिए जारी किए गए हैं. दोनों सीरियलों पर ग्रांट जारी करने की एक ही तिथि 19 मार्च 2020 अंकित है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details