महेंद्रगढ़:नारनौल में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला नारनौल के गांव मांदी की कृष्णावती नदी क्षेत्र का है. जहां डंपरों और पोकलैंड मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी.
मामले की सूचना पाकर नारनौल पुलिस मौके पर पहुंची अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही पोकलैंड मशीन को कब्जे में लिया. इस संबंध में खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कृष्णावती नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है.
मामले की सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि नदी क्षेत्र में पोकलैंड मशीन और डंपरों की मदद से अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोकलैंड मशीनों को जब्त कर लिया.
पुलिस ने जब्त की पोकलैंड मशीन
वहीं सदर थाना प्रभारी सत्यनाराणय सिंह ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी थी कि मांदी गांव के पास नदी क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है. इस सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और पोकलैंड मशीन को जब्त कर लिया.