महेंद्रगढ़:जिले के एक किराना व्यापारी से नीरज बवाना गैंग (Gangster Neeraj Bawana) के नाम पर फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. रविवार देर रात व्यापारी के शिकायत देने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फाेन आया था उसकी पहचान करके फिरौती मांगने वाले व्यक्ति के घर छापेमारी भी की, लेकिन तब तक आराेपी घर से फरार हो गया था. सोमवार को भी पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की और आखिरकार आरोपी पकड़ा गया.
पीड़ित व्यापारी विमल कुमार ने रविवार देर शाम पुलिस काे दी शिकायत में बताया था कि उनकी सब्जी मंडी के सामने मेन मार्केट में किराना की दुकान है. 27 जून की सुबह उनके माेबाइल पर एक अनजान नंबर से काल आया था. फोन करने वाले ने अपने आपको नीरज बवाना गैंग का सरगना बताते हुए धमकी दी और पचास लाख रुपये की डिमांड की. उसने कहा कि रुपये नहीं दिए तो बाप-बेटे को जान से मार देंगे. जब वह गाली देने लगा ताे व्यापारी ने डरकर फोन काट दिया.
ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर मांग रहे थे फिरौती, जांच में चौंकाने वाला खुलासा
लगातार फोन करके दी गई धमकी
आरोपी ने फिर दो बार फोन किया, लेकिन व्यापारी ने फोन नहीं उठाया. इस पर उसने दूसरे नंबर पर फोन किया. जिसे व्यपारी के भाई ने उठाया. उसको भी आरोपी ने पचास लाख रुपये तैयार कर लेने को कहा. आरोपी ने इसके बाद कई बार फोन किया और धमकी दी. फिर पीड़ित ने फिरौती मांगने वाले की रिकार्डिंग पुलिस काे दी. जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कल देर रात आरोपी को दौंगड़ा कलावाड़ी के पास गिरफ्तार से किया है.