महेंद्रगढ़:कुछ दिन की बारिश ने ही हरियाणा के नारनौल शहर में बाढ़ जैसे स्थिति (Haryana Mahendragarh Flood) बन गई है. लोगों का कहना है कि ये स्थिति शहर में बन रहे छलक नाले की वजह से हुई है. नाले के आसपास की सभी बस्ती और मोहल्ले जल भराव हो गया. जलभराव होने की वजह से आमजन को काफी परेशानियां सामने आ रही हैं. नौकरी पेशा वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं. गांव डोहर कलां गांव में पानी भरने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. करीब 2 घंटे की बारिश में ही पूरा गांव जलमग्न (Haryana Village Flood) हो गया. गांव की गलियों में करीब तीन से 4 फुट पानी भरे होने के बाद गांव में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. जिसको लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.
लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि लोगों को को जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाया (Mahedragarh Flood People Problem) जाए. जब से नाले का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से ही यह नाला सुर्खियों में है. लगातार इस नाले पर घटिया सामग्री के आरोप लगते रहे हैं. नाले के नक्शे के अलावा भी निर्माण कार्य में अव्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. वहीं आज हुई बारिश ने इस नाले की पोल पट्टी खोल कर उस समय सामने रख दी, हालांकि इस नाले का निर्माण इसलिए करवाया जा रहा था, ताकि शहर में बरसाती पानी की निकासी को सुचारु रुप से किया जा सके. बताया जा रहा है कि गांव नांगल चौधरी के आसपास थानवास बस स्टॉप पर एक दुकान गिरने की खबर भी सामने आई है.