हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बताए ये तरीके - Mahendragarh police Advisory cyber fraud

पुलिस के मुताबिक साइबर फ्रॉड करने वालों ने अब ठगी करने का एक और तरीका निकाला है. जिसमें ठगी करने वाले पहले लोगों को ऑनलाईन पार्ट-टाइम जॉब देने का ऑफर करते है. महेंद्रगढ़ पुलिस ने ऐसे लुटेरों से बचने के तरीके बताए हैं. महेंद्रगढ़ पुलिस

Mahendragarh-police-administration-has-conducted-awareness-campaign-against-cyber-fraud
Mahendragarh-police-administration-has-conducted-awareness-campaign-against-cyber-fraud

By

Published : Feb 2, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 12:52 PM IST

महेंद्रगढ़: आज के आधुनिक युग में ज्यों-ज्यों तकनीक अपना विस्तार कर रही है, उसी तरह से आए दिन तकनीकी संसाधनों के माध्यम से धोखाधड़ी की घटनाएं भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए और आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया है.

पुलिस के मुताबिक साइबर फ्रॉड करने वालों ने अब ठगी करने का एक और तरीका निकाला है. ठगी करने वाले पहले लोगों को ऑनलाईन पार्ट-टाइम जॉब देने का ऑफर करते है. दिन में 10 मिनट से 30 मिनट तक काम करके 2सौ से 3 हजार रुपए प्रतिदिन कमाने का लालच देते है और इस लुभावने ऑफर को सुनकर लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है.

अलग-अलग तरीकों से साइबर फ्रॉड करते हैं आरोपी

बता दें कि आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से और भी कई बातों को ध्यान में रखने की बात कही गई है. इन बातों से बचने की सलाह दी गई है.

इन बातों को ध्यान में रखकर आप रह सकते हैं सुरक्षित

पुलिस ने की ये अपील

महेंद्रगढ़ पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. आपको प्राप्त हुए अनावश्यक लिंक को क्लिक ना करें. साथ ही इन लिंक के माध्यम से ही साइबर ठग आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते है और आपकी जमा पूंजी को हड़प जाते है. तो ऐसे लोगों से सावधान रहता बहुत जरूरी है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 12:52 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details