महेंद्रगढ़ः हरियाणा के करनाल में आयोजित तीन दिवसीय 33वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (North Zone Junior Athletics Championship) प्रतियोगिता का समापन हो गया है. गांव नायन की मीना ने प्रतियोगिता की बाधा दौड़ प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल (Mahendragarh girl won gold) जीता है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद गांव पहुंची मीना का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया है. 3 दिन चली इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 207 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें 110 लड़के और 97 लड़कियां थीं.
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र (Nangal Choudhary Assembly Constituency) के गांव नायन की मीना गुर्जर ने नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. गांव में कोई खेल ग्राउंड नहीं है फिर भी मीना ने हार नहीं मानी. खेल की तैयारी के लिए हिसार में प्रैक्टिस की और स्टेट लेवल पर मेडल जीता. गांव में खेल ग्राउंड न होने के कारण अपने दादा के साथ सुबह 4 बजे उठ कर वो अभ्यास करती थी. गरीब परिवार में जन्मी मीना ने साबित करके दिखाया है कि अगर इरादे मजबूत हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती है.