महेंद्रगढ़:जिले में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर कोरोना नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. बता दें कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और उनकी पत्नी विमला टीका लगवाने नारनौल नागरिक अस्पताल पहुंचे. इस दौरान रामबिलास शर्मा का मास्क मुंह के नीचे था. वहीं उनकी बेटी का मास्क गले की शोभा बढ़ा रहा था.
बता दें कि कोरोना देशभर में अपने चरम पर है. कोरोना के चलते लोगों की नींद उड़ी हुई है. लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. कई प्रदेशों में लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू के हालात हैं. लेकिन इन सबके बीच नेता अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.