हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक स्मारकों के रख-रखाव के संबंध में डीसी ने की बैठक - महेंद्रगढ़ उपायुक्त अजय कुमार बैठक

महेंद्रगढ़ में ऐतिहासिक स्मारकों के रख-रखाव के संबंध में डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने इस संबंध में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए.

mahendragarh DC meeting
mahendragarh DC meeting

By

Published : Feb 4, 2021, 5:34 PM IST

महेंद्रगढ़:जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों व स्मारकों के रख-रखाव के संबंध में उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में पर्यटकों को लुभाने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई. सीएमजीजीए कौस्तुभ विराट इस काम को देखेंगे.

डीसी ने इस संबंध में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए. ये कमेटी इसके रख-रखाव संबंधी कार्य भी देखेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्मारकों के आस-पास अच्छी तरह से सफाई कराई जाए ताकि आने वाले पर्यटक को अच्छा लगे. वहीं चोर गुबंद वाले पार्क में घास व पेड़ पौधों का सही तरह से रख-रखाव करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन के दौरान अतिरिक्त पानी उपलब्ध होने पर जल-महल को पानी से भरा जाएगा. तब तक इसका मरम्मत का काम भी पूरा हो जाएगा. वहां पर होने वाले मरम्मत कार्य के संबंध में भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी स्मारकों को संरक्षण अच्छी तरह से होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details