हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर 30 से धरने पर महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन - mahendragarh bar association protest

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन को धरना प्रदर्शन करते हुए 30 दिन हो चुके हैं. बार एसोसिएशन का कहना है कि वो अपनी मांगों को मनवा कर ही धरने से उठेंगे.

mahendragarh bar association
mahendragarh bar association

By

Published : Dec 22, 2020, 7:16 PM IST

महेंद्रगढ़:बार एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन 30वें दिन भी जारी रहा और जनता का धरनास्थल पर पहुंच कर समर्थन देने का सिलसिला भी जारी रहा. बार एसोसिएशन ने अचानक अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए सांकेतिक रूप से कोर्ट के सामने जाम लगा कर रोष व्यक्त किया.

30 से धरने पर महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन, देखें वीडियो

महेंद्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए 30 दिन हो चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा हमारी मांग मानना तो दूर उन्होंने कभी हमारी सुध लेने की भी कोशिश नहीं की.

ये भी पढे़ं-अभय चौटाला का बयान, 'हरियाणा में सरकार नहीं लुटेरा गिरोह कर रहा काम'

सरकार और प्रशासन के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर वकीलों ने अपने विरोध का तरीका बदलकर दूसरा तरीका अपनाया और अचानक से मुख्य सड़क पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे, जिससे यातायात बाधित हो गया. उन्होने कहा कि हमारा संघर्ष जिला मुख्यालय स्थापित होने तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details