महेंद्रगढ़: जिले में सड़क हादसे के चलते 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक बाइक पेड़ से टकरा गई.सड़क हादसे में दोनों युवाओं को गहरी चोटें आई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक और एक बच्चा बाइक पर दादरी से झगरण की तरफ जा रहे थे. बच्चा दोनों के मध्य में बैठा था. जब वह गड़ीमहासर और राता के बीच पहुंचे. तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि बच्चा बीच में बैठा था. जिससे बच्चा तो सुरक्षित रहा लेकिन दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.