हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: सड़क हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल - महेंद्रगढ़ सड़क हादसा

महेंद्रगढ़ में एक बाइक पेड़ से टकरा गई.जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mahendragarh 2 youth seriously injured in road accident
महेंद्रगढ़ 2 युवक घायल सड़क हादसा

By

Published : Mar 20, 2021, 10:29 AM IST

महेंद्रगढ़: जिले में सड़क हादसे के चलते 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि एक बाइक पेड़ से टकरा गई.सड़क हादसे में दोनों युवाओं को गहरी चोटें आई हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक और एक बच्चा बाइक पर दादरी से झगरण की तरफ जा रहे थे. बच्चा दोनों के मध्य में बैठा था. जब वह गड़ीमहासर और राता के बीच पहुंचे. तभी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से टकरा गई.

बताया जा रहा है कि बच्चा बीच में बैठा था. जिससे बच्चा तो सुरक्षित रहा लेकिन दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 26 मार्च से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन होगी परीक्षाएं, डेट शीट जारी

बता दें कि दोनों युवकों में बाइक चालक का नाम नरेश और दूसरे युवक का नाम सोमबीर है. नरेश को गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी वजह से नरेश को सामान्य अस्पताल अटेली से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सोमबीर की हालत सामान्य बताई जा रही है. सोमबीर का नारनौल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:नूंह: जीजा को जेसीबी से कुचल कर मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details